(प्रयागराज)ठा0 हर नारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज में डॉ0 उदय प्रताप सिंह का हुआ अभिनन्दन

  • 30-Sep-25 12:00 AM

छात्रों को दिया सकारात्मक सोच एवं शिक्षा का सन्देशप्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) ठा0 हर नारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैंगोल इण्टरनेशनल विश्वविद्यालय, सिक्किम के चांसलर एवं प्रख्यात समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप सिंह को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ0 उदय प्रताप सिंह को हाल ही में लन्दन के पार्लियामेन्ट हाउस आफ कॉमन्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पुरस्कारÓÓ सम्मानित किये जाने पर महाविद्यालय परिवार ने उनका भव्य अभिनन्दन किया। यह सम्मान उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर प्रदान किया गया। डॉ0 उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सशक्तिकरण में शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र के महत्व को भी रेखांकित किया गया। डॉ0 उदय प्रताप सिंह के अभिनन्दन समारोह में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार गोविन्द राव ने कहा कि शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में निरन्तर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित हो रहे हमारे चांसलर डॉ0 उदय प्रताप सिंह विश्व के विकसित राष्ट्र ब्रिटेन के पार्लियामेन्ट हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित हुए। यह महाविद्यालय परिवार, प्रयागराज एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।इस मौके पर उप निदेशक विनय प्रताप सिंह, अध्यक्ष गोविन्द बिहारी मिश्र, आई.बी. सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment