(प्रयागराज)डिजिटल इंडिया ने किया चमत्कारी बदलाव- प्रो. आशीष खरे
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. ईश्वर टोपा अकादमिक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) सहयोग से डिजिटल इंडिया टॉक शो विषय पर कार्यशाला हुई। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे ने कहा कि भारत सरकार का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम चमत्कारी बदलाव लाया है। इविवि ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की कई पहल को लागू भी कर दिया है।नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन के निदेशक जेएल गुप्ता ने कहा कि सरकार की सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने में डिजिटल इंडिया का महत्पूर्ण योगदान है। प्रो. एसआई रिजवी ने यूपीआई का उदाहरण देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण आज देश विकसित देशों के समकक्ष खड़ा है। करण टंडन ने डिजीलॉकर और एनटिटी लॉकर के बारे में बताया। अजीत कुमार ने उमंग पोर्टल के बारे में बताया। कृत्वी पालीवाल ने मानस पोर्टल और विश्वेसरैया पीएचडी फेलाशिप के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रो. टीजे सिद्दकी, इविवि के नीति आयोग चेयर प्रो. मनमोहन कृष्ण, प्रो. एनके शुक्ल, प्रो. बेचन शर्मा, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. जया कपूर, प्रो. अनुपम पाण्डेय, डॉ. अवनीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...