(प्रयागराज)डीएसए एÓ और हनुमानगंज एएस क्लब विजयी
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अंडर-14 लीग में कार्तिकेय और विवेक चमकेप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएसए क्लब एÓ और हनुमानगंज एएस क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक एवं बालिका क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। इसमें डीएसए एÓ के कार्तिकेय तिवारी (29 नाबाद एवं 8-6-09-3) ने हरफनमौला खेल दिखाया जबकि हनुमानगंज एएस के विवेक कुमार (8-1-31-5) ने अचूक गेंदबाजी की।ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में फिफ्त पिलर क्लब ने 30.2 ओवर में 92 रन (प्रांजल 18, प्रियांश गुप्ता 15, कार्तिकेय तिवारी 3/09, मानस भारती 3/24) बनाये। जवाब में डीएसए एÓ ने 9.4 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन (कार्तिकेय तिवारी 29 नाबाद, जैद 18, आदित्य 2/26) बना लिये। मैच में हितेश श्रीवास्तव व आशीष सिंह अंपायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।चक हरिहर झूंसी मैदान पर हनुमानगंज एएस क्लब ने 32.4 ओवर में 128 रन (तौफीक अली 34, अद्विक 23, विराज 3/14, शुभम यादव 3/40, आवाहन तिवारी 2/22) बनाकर फोर्ड स्कूल एÓ को 30.5 ओवर में 125 रन (जतिन यादव 43, अभिमन्यु सिंह 17, विवेक कुमार 5/31, शिखर 4/13) पर समेट दिया। मैच में पवन वर्मा व नितिन मिश्र अंपायर एवं उमंग मिश्र स्कोरर रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...