(प्रयागराज)थाने के पास फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस )। पुरामुफ्ती थाने के पुरानी बाजार मोहल्ले में रविवार रात हुई हवाई फायरिंग के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस जांच में फायरिंग की पुष्टि हो गई है। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अनस, उसका दोस्त अशफाक और कुछ अन्य युवक अब भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।शुरुआती जांच में अफसरों ने फायरिंग की पुष्टि से इनकार किया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान के बाद पुलिस को गोलियां चलने के सबूत मिले। इसके बाद पुरामुफ्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि पुरानी बाजार मोहल्ले के ही दो युवक अरशद और फैजल घटना में शामिल थे। उन्होंने अपने रिश्तेदार अनस और उसके दोस्त अशफाक के साथ मिलकर फायरिंग की योजना बनाई थी। चारों के साथ कुछ और स्थानीय लड़के भी थे, जिन्होंने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और गालियां देते हुए भाग निकले।पुलिस ने सोमवार देर रात अरशद और फैजल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने फायरिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि अनस ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले में गोलियां चलाईं। पुलिस अब अनस, अशफाक और उनके अज्ञात साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस इस मामले को माया गैंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस गिरोह से जुड़े कुछ युवकों ने ही इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की थी। 2022 में सिविल लाइंस और करेली क्षेत्रों में हुई बमबाजी व हवाई फायरिंग की घटनाओं में भी इसी गैंग का नाम सामने आया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...