(प्रयागराज)दबंगों ने दलित युवक को जमकर पीटा

  • 10-Oct-25 12:00 AM

बच्चों के विवाद में हुई लड़ाई, 4 पर एफआईआर दर्जप्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मांडा थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव में मामूली बच्चों के विवाद को लेकर एक दलित व्यक्ति सज्जन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है। इस हमले में सज्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीडि़त ने बताया कि वह सुबह गांव के विद्यासागर की दुकान पर घरेलू सामान लेने गए थे। उसी दौरान बच्चों के पुराने विवाद को लेकर कमलेश दुबे, रितेश दुबे, लवकुश दुबे और पवन कुमार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो चारों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। हमले में सज्जन को सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने उनकी चोटों की पुष्टि की है। पीडि़त की शिकायत पर मांडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और दोपहर 12:30 बजे मांडा सीएचसी में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं मेजा एसीपी एस.पी. उपाध्याय ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment