(प्रयागराज)दरियाबाद से करेली को जाने वाली साठ फीट रोड पर तोड़े जाएंगे 25 घर, नोटिस चस्पा होने से मचा हड़कंप
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 5 अक्टूबर (आरएनएस ) दरियाबाद से करेली को जाने वाली साठ फीट रोड पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की अधिग्रहीत जमीन पर बने मकान जल्द तोड़े जाएंगे। शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने नगर निगम की इंक्रोचमेंट टास्क फोर्स (आईटीएफ) के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में आईओसी की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने वाले 25 गृह स्वामियों को नोटिस जारी किया है।कब्जेदारों को 15 दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। नोटिस नहीं लेने वालों के मकान के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक ने जांच के बाद डीएम से कार्रवाई में सहयोग की अपेक्षा कर नगर निगम और पीडीए को अधिकारियों को पत्र लिखा था। शनिवार को आईओसी के अधिकारी अभियंताओं की टीम के साथ गैस डिटेक्टर लेकर मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया था।दरियाबाद कटहरा में टीम के सदस्यों ने पाइप लाइन के एक तरफ 15 तो दूसरी तरफ 45 फीट तक गैस डिटेक्टर लगाकर जांच की। अधिकारियों के मुताबिक मौके पर 25 मकान पाइप लाइन के ऊपर ऐसे बना लिए गए हैं जिनसे दुर्घटना की आशंका है। प्रथम दृष्टया खतरनाक श्रेणी में चिह्नित 25 भवन स्वामियों को पेट्रोलियम, खनिज पाइप लाइन अधिनियम 1962के 2 (क) के अंतर्गत सामान और अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। मौके पर गए नगर निगम और आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि साठ फीट रोड पर अतिक्रमण तो ज्यादा है लेकिन खतरनाक श्रेणी में आए मकान नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद तोड़े जाएंगे। आगे जांच और नोटिस का क्रम भी जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...