(प्रयागराज)दवा दुकानदारों से चंदा मांगने पर हंगामा

  • 01-Oct-24 12:00 AM

दवा की दुकान और जांच क्लीनक हुई बंद, प्रिंसिपल के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामलाप्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों और दवा दुकानदारों में झड़प हो गई। मनमानी चंदा मांगने से नाराज दुकानदारों ने विरोध कर दिया। बस इसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ अधिवक्ता दवा खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर मौजूद रहे, उन्होंने भी इसका विरोध किया तो मेडिकल कॉलेज उनसे भी भिड़ गए। जूनियर डॉक्टरों ने कई दुकानें बंद करा दीं तो गुस्साए दुकानदारों ने हड़ताल कर दी। दवा की सभी दुकानें बंद हो गईं। जांच क्लीनिकों को भी बंद कर दिया गया। सारे दुकानदार जमा होकर प्रिंसिपल ऑफिस पहुंच गए। मरीज परेशान दिखे। मामला मेडिकल के छात्रों द्वारा चंदा वसूलने को लेकर था। ज्ञात हो कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हर साल कार्यक्रम कराया जाता है। इसके लिए अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर के कारोबारी चंदा देते हैं। पिछले बार 15 हजार रुपये लिए थे। इस बार ज्यादा रुपये की डिमांड करने लगे। 20 से 40 हजार रुपये तक मांगने पर विवाद बढ़ा है।मेडिकल के दर्जनों छात्र दोपहर में एसआरएन अस्पताल के गेट पर संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच पहुंच गए और चंदा मांगने लगे। दुकानदारों ने कहा कि पिछली बार जितनी चंदा दिए थे उतना ही दे पाएंगे, इस पर वह नाराज हो गए। और गाली गलौच करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ गया। हंगामा बढऩे पर मौके पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सारे दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर सीधे मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा के पास पहुंच गए। उन्होंने मेडिकल छात्रों को बुलाया और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें फटकार लगी। अंत में मेडिकल स्टोर संचालकों ने आपस में मिलकर 2.51 लाख रुपये देने पर सहमति व्यक्त की उसे पर उसके उपरांत दुकान पुन: खुली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment