(प्रयागराज)दास्तान-ए-अदीब में इस बार उमाकांत मालवीय
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। गुफ़्तगूÓ पत्रिका के अगले अंक के दास्तान-ए- अदीबÓ कॉलम में इस बार उमाकांत मालवीय के बारे सामग्री दी जाएगी। इस कॉलम के अंतर्गत दिवंगत हो चुके किसी बड़े साहित्यकार के परिजनों से मिलकर उनके व्यक्तिगत जीवन, बच्चों के पालन-पोषण, दिनचर्या आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। अगले अंक के लिए उमाकांत मालवीय के पुत्र यश मालवीय से उनके आवास पर मुलाकात करके जानकारी एकत्र की गई है। यश मालवीय से उनके पिता के बारे में बहुत दिलचस्प बातें हुईं, जो अब तक कहीं लिखी-पढ़ी नहीं गई हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...