(प्रयागराज)दिब्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउन्सिलिंग आयोजित
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस) ब्लॉक संसाधन केंद्र करछना में समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग संपन्न हुई। यह काउंसलिंग शासन के मंशा के अनुरूप दिब्यांग बच्चों में नये जोश के साथ शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने एवं उनमें जागरूकता लाने को लेकर चलाई जा रही योजना को मूर्ति रूप देने के लिए आयोजित की गई।काउंसलिंग में अभिभावकों से अपील की गई की सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी नियमित रूप से विद्यालय भेजा जाए,जिससे दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।काउंसलिंग बैठक में 54 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया जहां पर उन्हें स्टेशनरी व स्वल्पाहार दिया गया। पेरेंट्स काउंसिलिंग बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी करछना वरूण कुमार मिश्र द्वारा किया गया। उनके द्वारा अभिभावकों को पाल्यों की समुचित शिक्षा दीक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु अभिभावकों को शिक्षा के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कार्यालय सहायक साकेत शुक्ला, अनूराग बाबू, अखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहे।अंत में खंड शिक्षा अधिकारी करछना वरूण कुमार मिश्र ने विकास खंड से आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...