(प्रयागराज)दिलदार लायंस की खिताबी जीत
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस )। दिलदार लायंस ने चबूतरी नाइट राइडर्स को तीन रन से हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया।एमआईसी मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में दिलदार लायंस ने 10 ओवर में चार विकेट पर 103 रन (अनुराग 48, साजिद खान 24 नाबाद, रमजान 18 नाबाद, मोहम्मद अनस 2/28) बनाए। जवाब में चबूतरी नाइट राइडर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन (दिव्यांश 25, तौसीफ खान 23 नाबाद, कलीम खान 20, अनुराग 2/32, साहिल 1/08) ही बना सकी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद गेस्ट हाउस संगठन के अध्यक्ष गुफरान अहमद, उपाध्यक्ष विद्यासागर एवं विशिष्ट अतिथि अतरसुइया थाने के उपनिरीक्षक दिलावर खान ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिये। दिव्यांश को बेस्ट बैटर, अनुराग को बेस्ट बॉलर और हमजा सिद्दीकी को बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार मिला। आयोजन सचिव शाहिद कमाल खान ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन जावेद अहमद ने किया। इस मौके पर मजीदिया कॉलेज के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद, अकील अब्बास रिजवी, जफर इकबाल, हफीज खान आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...