(प्रयागराज)देवी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दुर्गोंत्सव -2025 भजन संध्या में मनोज गुप्ता के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कियाप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) एमएनएनआईटी के आवासीय परिसर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित दुर्गोत्सव- 2025 के प्रथम दिन महाषष्ठी तिथि को प्रयागराज के प्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक मनोज गुप्ता ने मातारानी सहित समस्त देवी देवताओं की स्तुति भजनों के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।भजन संध्या के पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मनोज गुप्ता ने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से करते हुए ऐसा प्यार बहा दे मैया अइ गिरि नंदिनि मैं बालक तू माता शेरावालिए , जगदंबे जय जगदंबे मां तूने मुझे बुलाया शेरावालिए राम जी की सेना चली हाथ में त्रिशूल गरवा दुनिया चले ना श्री राम के बिना सहित लगभग दो दर्जन से अधिक भजनों को सुनाकर वातावरण में भक्तिरस का संचार किया।भजनों में उनके साथ लक्ष्मी गुप्ता ने भी कई भजनों को प्रस्तुत किया तथा संगतकारों में तबले पर सूर्या भट्ट, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट, सिंथेसाइजर पर रवि बाजपेई एवं ढोलक पर सूजल भट्ट ने सुंदर संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...