(प्रयागराज)देवेंदर ने जयपुर को बनाया चैंपियन
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अखिल भारतीय रेल विद्युतीकरण अंतर परियोजनाओं क्रिकेट प्रतियोगिताप्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। देवेंदर की घातक गेंदबाजी (4-1-18-5) के दम पर जयपुर ने अंबाला आठ विकेट से हराकर अखिल भारतीय रेल विद्युतीकरण अंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता के खि़ताब पर कब्ज़ा जमाया।डीएसए मैदान पर सोमवार को खेले गये खि़ताबी मुकाबले में टॉस जीतकर अंबाला ने 12 ओवर में 65 रन (एचएस सैनी 56, देवेंदर 5/18, पराग 2/14) बनाकर जयपुर ने 8.3 ओवर दो विकेट 67 रन (पराग 26 नाबाद, अमित सिंह 20 नाबाद, मोहित यादव 2/19) पर समेट दिया। पुरस्कार वितरण शाम को मैत्रीय क्लब में हुआ। कोर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने पुरस्कार बांटे। देवेंदर को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर, कोर के आकाश श्रीनेत्र को बेस्ट बैटर और जयपुर के अमित सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...