(प्रयागराज)दौलत हुसैन की जीत में फैजान व अमीन का शतक

  • 31-Oct-23 12:00 AM

प्रयागराज 31 अक्टूबर (आरएनएस)। दौलत हुसैन इंटरनेट कॉलेज ने गंगा जमुना तैज़ीब अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में एमआईसी क्रिकेट क्लब को 175 रन से करारी शिकस्त दिया है। इस जीत में फैजान अहमद के ( 123 रन, 81 गेंद, 18 चौके, पांच छक्के ) व अमीन इब्न मोइन की नाबाद ( 103 रन, 78 गेंद, 10 चौके, चार छक्के ) धमाकेदार शतक पूरा करके अपनी टीम को जीत दिलाई है। मंगलवार को दौलत हुसैन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 30 ओवर में दो विकेट पर 258 रन ( फैजान अहमद 123, अमीन इब्न मोइन 103 नाबाद, मो. अहमर अख्तर 12 रन, सत्यम सागर 1/31, मो. कैफ 1/44 ) पर बनाए। जवाब में एमआईसी क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर में सात विकेट पर महज 83 रन ( रितेश गोंड 25, मो. साहिल 19, सत्यम सागर 15 रन, फैजान अहमद 2/06, सिद्धार्थ वर्मा 2/14, गुलाम अली खान 1/04, कृष सिंह 1/12 ) ही बना सकी। मैच में तौसीफ शैख व मो. आमिर ने अंपायरिंग और अभिषेक त्रिपाठी ने स्कोरिंग की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment