(प्रयागराज)धरती की नस नाडी़ समान हैं नदियाँ- डॉ प्रमोद कुमार शर्मा

  • 28-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। नदी दिवस पर सीएमपी डिग्री कालेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा संचालित जल गुणवत्ता एवं प्रबंधन कोर्स के अंतर्गत आनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में कोर्स के संयोजक डॉक्टर प्रमोद कुमार शर्मा नें कहा कि दुनियां की प्राचीनतम सभ्यताओं का जन्म नदियों के किनारे ही हुआ।भारत नदियों का देश है हमारी विशेष पहचान माँ गंगा से हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती हैं। सभी नदियाँ गंगा के समान पूज्य हैं जीवन दायिनी हैं। नदियों के किनारे प्रमुख शहर बसे हैं,गंगा के तट पर ऋषियों मुनियों ने तप साधना की बड़े बड़े शिक्षा के केंद्र स्थापित किए न जाने कितने व्रत एवं त्योहार इनके तटों पर मनाते हैं विशिष्ट वक्ता के रुप में लखन लाल आर्य नें नदियों को जीवन की अमृतधारा बताया।छोटी- छोटी नदियाँ भी शरीर में व्याप्त रक्तवाहिनी धमनियों के समान सहायक और उपकारी हैं।छात्रों ने नदियों से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। जिससे भारतीय जनमानस को नदियों की स्वच्छता एवं पवित्रता के संदर्भ में जागरूक किया जाए। डॉक्टर रंजीत कुमार नें धन्यवाद ज्ञापित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment