(प्रयागराज)धूम-धाम से निकला कटरा दशहरे का भव्य राम दल
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) कटरा का ऐतिहासिक दशहरा नवरात्री के अष्टमी के दिन आज़ मंगलवार को धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि 8:00 बजे प्रभु राम चन्द्र जी भव्य दल भारद्वाज मुनि आश्रम से श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता (कुक्कू), महामंत्री उमेश चन्द्र केसरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी उपाध्यक्ष विनोद केसरवानी, आनन्द अग्रवाल, मयंक अग्रवाल मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश गुप्ता, विपुल मित्तल, कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया, मीडिया प्रभारी डॉ0 पवन प्रजापति आदि सम्मानित सदस्य गणों द्वारा पारम्परिक पूजन-अर्चन करने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ निकला।राम दल आनन्द भवन स्थित भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रस्थान कर विश्विधालय चौराहे फिर नेतराम चौराहे होते हुए लक्ष्मी चौराहे फिर मन्नी लाल चौराहे होते हुए जगराम चौराहे पर फिर कचेहरी होते हुए राम श्री कटरा रामलीला प्रांगाण में संपन्न हुआ। जहा पर हर चौराहे पर प्रभु श्री राम और भरत शत्रुघ्न माता जानकी एवं महाबली हनुमान जी का व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। साथ में दर्जन से अधिक कलात्मक चौकियां जिसमें, राम रावण युद्ध, महिसासुर मर्दनी, लंका दहन, सुग्रीव बाली युद्ध, इत्यादि ने अपनी लाईट और ध्वनि के माध्यम से धार्मिक लीला का मंचन किया। जिसे देखने के लिए मेले में भारी भीड़ उपस्थित रही। इस बार राम-दल में पूरे सम्पूर्ण कटरा क्षेत्र में जगह-जगह रोशनी की सजावट और लाऊडस्पीकर की भव्यता सम्प्पूर्ण मेले को और भी आकर्षित कर रही है। राम दल में पहली बार मुख्य आकर्षण बनारस के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा बनाई गई 20 फिट ऊची और जवाहरात से जरी लगभग 70 लाख की चांदी की चौकी और आधुनिक विशाल गज जिस पर प्रभु श्री राम अपने भाइयो के साथ विराजमान होंकर पूरे कटरा क्षेत्र में भ्रमण किया। अन्य जगहों से आई हुयी कलात्मक चौकियों ने लोगो को उत्साहित किया।राम बारात का मुख्य संचालन में मुख्य अतिथि फूलपुर क्षेत्र के सांसद प्रवीण पटेल, प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह, महापौर गणेश केशरवानी, शहर उत्तरी के विधायक हर्ष बाजपेई, विधायक दीपक पटेल, उपाध्यक्ष काशिप्रांत अवधेश गुप्ता, संदीप यादव, सिविल लाइंस ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष आशीष अरोरा, शिव शंकर सिंह, अन्नू यादव, पार्षद आनन्द घिल्डियाल (आनू), सोनिका अग्रवाल, एवं पार्षद अजय यादव, लवकुश केसरवानी, आदि साम्मानित जन उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...