(प्रयागराज)नकद लेनदेन में पारदर्शिता जरूरी- मिश्रा
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आयकर विभाग ने स्?टेटमेंट आफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर की बैठक प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। आयकर भवन के सभागार में आयकर विभाग के आई एण्?ड सीआई अनुभाग के द्वारा वित्तीय लेनदेन के विवरण (स्?टेटमेंट आफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन) तथा ई-वेरीफिकेशन के मुद्दे पर एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी गण, शहर के चार पहिया वाहन डीलर या उनके प्रतिनिधि तथा शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयकर अधिकारी, आई एण्?ड सीआई प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि सरकार एवं आयकर विभाग की आप से अपेक्षा है कि नकद लेनदेन में पारदर्शिता लाएं तथा नकद लेनदेन को हतोत्साहित करें। दो लाख या उससे उपर का नकद भुगतान न लें, उसे बैंकिंग चैनल के माध्यम से ही लें। यदि कोई व्यक्ति वित्तीय वर्ष में अपने बचत खाता में दस लाख या उससे अधिक की नकद राशि जमा करता है, क्रेडिट कार्ड बिल के लिए एक लाख से अधिक नकद भुगतान करता है, नकद या बैंकिंग चैनल किसी भी माध्यम से दस लाख रुपए से अधिक का कोई भुगतान करता है, तीस लाख या उससे अधिक राशि की अचल सम्पत्ति क्रय करता है, रू0 दस लाख या उससे अधिक की राशि म्?यूचवल फंड या शेयर में निवेश करता है तो उसकी सूचना सम्बन्धित एजेन्?सी आयकर विभाग को देगा। आप के यहां स्?वर्णाभूषण, चार पहिया वाहन क्रय करने वाले यदि इस दायरे में आते हैं तो उनकी सूचना आयकर विभाग को देने की जिम्मेदारी आप के एजेन्?सी की है। आज की इस बैठक का उद्देश्य है कि आप लोग सरकार की कार्य योजना के अनुरूप सहयोग करने के लिए प्रेरित करने की थी।कार्यक्रम के दौरान सहायक महा निबंधक प्रयागराज राकेश चंद्र, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश सिंह, कर एवं वित्त सलाहकार डा0 पवन जायसवाल, चार्टर्ड एकाउन्?टेंट एसोशियसन के सचिव अभिनव कोहली एवं आयकर बार एसोसियेशन के सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक, आई0एण्?ड सी0आई0, प्रबोध कुमार, आयकर अधिकारी योगेश्वर राय, आयकर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्?द्र कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती शुभम मालवीय ,अतुल प्रताप इत्यादि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...