(प्रयागराज)नगर निगम और पीडीए की मनमानी कार्यशैली से व्यापारियों में आक्रोश

  • 21-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक महानगर कार्यालय शाहगंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने नगर निगम के द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले गरीब दुकानदारों का ठेला जप्त करना, उनका चालान करना और उनकी गुमटियों को तोडऩे की घोर निंदा की।उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि सम्मान योजना के तहत बैंकों से लोन लेकर अपना छोटा-मोटा व्यापार कर करके अपने परिवार का पालन भरण पोषण कर रहे हैं लेकिन नगर निगम से कुछ अधिकारी नियम विरोधी मनमानी कार्रवाई करके सरकार को बदनाम करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक की महापौर गणेश केसरवानी के आदेश का इनका कोई फर्क नहीं पड़ता। कंपनी बाग के सामने सुबह 3 घंटे दुकान लगाने वाले गरीब छोटे दुकानदारों को भी प्रताडि़त किया जा रहा है।महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने इसी प्रकार प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा तुगलक्की फरमान का विरोध किया व्यापारी खुद भी अपना शहर सुंदर बनाना चाहते हैं इसमें वह हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं लेकिन नोटिस भेज कर व्यापारियों को धमकाना कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला महिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने कहा कि यदि दुकान नहीं लगेगी तो लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे और ऑनलाइन व्यापार बढ़ेगा।जिला अध्यक्ष लालू मित्तल, महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता जिला महिला प्रभारी,रतना, महानगर महिला अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा जिला उपाध्यक्ष रमन जय हिंद नें एक स्वर में भरपूर त्यौहारी सीजन पर इस कार्रवाई की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए कहा नगर निगम को तत्काल कार्यशाली सुधार कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो व्यापार मंडल सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।बैठक में विपिन गुप्ता, रविंद्र जैन, उमाशंकर केसरी, राजकुमार केसरवानी, अंतस अभिनव अग्रवाल, रतना जायसवाल, अपूर्व चंद्रा, रमन जय हिंद, सतीश जायसवाल, अशोक अग्रवाल, आर के तिलक सहित भारी संख्या में विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment