(प्रयागराज)नमाज़ पढ़ो इस से पहले की तुम्हारी नमाज़ पढ़ाई जाए- मौलाना सैय्यद आरिफ अली ज़ैदी

  • 20-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। झूंसी थानांतर्गत सरांय शंकर में स्व जाहिदा बीबी (शबनम) की मजलिस को सम्बोधित करते हुए बड़ोदरा गुजरात से आए मौलाना सैय्यद आरिफ अली ज़ैदी ने नमाज़ पढऩे की ताकीद करते हुए कहा कि नमाज़ पढ़ो इस से पहले की तुम्हारी नमाज़ पढ़ाई जाए।उन्होंने कहा कि अगर कोई नमाज़ी होगा तो उसमें खौफे खुदा भी होगा और हर समय पाकीजग़ी के साथ रहेगा। जो पाकीज़ा रहेगा उसे अपने नफ्स पर भी काबू होगा और गुनाह से पाकीज़ा भी रहेगा। जब इंसान पाकीज़ा रहेगा तो ज़ुल्म और ज्यादती को कभी बर्दाश्त न करेगा और अपने आबाओ अशदाद के साथ पास पड़ोस का भी ख्याल रखेगा। जिससे मोआशरा भी सुधरेगा और दुनिया व आखरत भी संवर जाएगी।एक नमाज़ से खुदा के साथ बन्दों को भी खुश रखा जा सकता है।मजलिस से पहले आफताब अहमद रिज़वी ने सोज़ख्वानी तो मेंहदी व मुसा ने पेशख्वानी के फराएज़ अंजाम दिए। तहा व मूसा ने नौहा पढ़ा। औरतों की मजलिस को मोहतरमा तन्ज़ीम नासिर आब्दी ने खिताब किया। नजऱ अब्बास ज़ैदी, ज़हीर अब्बास, सग़ीर अब्बास, समीर अब्बास, ऐमिर अब्बास ने मजलिस में शिरकत करने वालों का आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment