(प्रयागराज)नवरात्रि अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व- रीता जोशी

  • 01-Oct-25 12:00 AM

दशहरे का मेला शुभ संपन्न होने की मंगल कामना की गई प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस ) केदारनाथ की थीम पर बना आर्य नगर मु_ीगंज दुर्गा पूजा पंडाल में महानवमी के अवसर महापौर पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मां दुर्गा की आरती किया।इस अवसर उन्होंने ने कहा कि मातृशक्ति का प्रतीक नवरात्रि का पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। इस अवसर पर मां दुर्गा से दशहरे का मेला शुभ संपन्न होने की कामना की।कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न जायसवाल ने स्वागत किया।इस अवसर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, नीरज केसरवानी, अजय अग्रहरि, प्रमोद मोदी, अतुल जायसवाल गौतम जायसवाल, मंथन जायसवाल, कुणाल आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment