(प्रयागराज)नवरात्रि में नारी शक्ति का वंदन

  • 29-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस)। नवरात्रि केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि नारी सामथ्र्य और उसकी दिव्यता का प्रतीक है। देवी के नौ रूपों की आराधना के इस पावन अवसर पर जब समाज अपनी मातृशक्ति को पूजता है, तो यह आवश्यक हो जाता है कि हम उन स्त्रियों को भी नमन करें जिन्होंने अपने कर्म और योगदान से समाज को नई दिशा दी है। इसी भावना को मूर्त रूप देते हुए द जर्नलिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विशेष समारोह का आयोजन किया। संस्था की प्रदेश सचिव श्वेता साहू ने नौ विभूतियों को नारियल और चुनरी अर्पित कर सम्मानित किया। यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का नहीं, बल्कि उस सामूहिक चेतना का प्रतीक है जो समाज में नारी के योगदान को स्वीकार करती है।सम्मानित विभूतियों में मीरा सिंह (आरएसएस), मोहिनी श्रीवास्तव (लोकगायिका, आकाशवाणी- दूरदर्शन), निरा द्विवेदी (मेट्रो डायरेक्टर), अमित तलवार (नव्या कलेक्शन सूट), नीता भारद्वाज (एम.डी., टीचर्स अकैडमी), अर्चना सिंह (प्रिंसिपल, एस.एन. बशु स्कूल), जया मिश्रा (मेकअप आर्टिस्ट), पूनम सिंह (सेक्रेटरी, भावनी वेलफेयर सोसाइटी), आभा सिंह (अध्यक्षा, आशा रानी फाउंडेशन) शामिल रहे। नवरात्रि में शक्ति की उपासना तभी सार्थक होगी जब हम घर-परिवार से लेकर कार्यस्थल और समाज तक हर स्तर पर नारी का सम्मान करना सीखें। यही उस सच्चे भारत की पहचान होगी जहाँ नारी केवल पूजी नहीं जाती, बल्कि सम्मान और समान अवसर भी पाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment