(प्रयागराज)नवरात्र के पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरो में लगी भक्तों की भीड़

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और उपवास के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर कलश स्थापित किया है। वहीं श्रद्धालुओं की मांडा क्षेत्र के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। इससे पहले लोगों ने घरों में माता की प्रतिमा और घट की स्थापना की। चारों ओर देवी मां के जयकारे गुंजायमान हो उठे। आस्था के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने नौ दिन के उपवास भी शुरू किए हैं।सुबह उठते ही लोगों ने घरों में सफाई और नित्यकर्म के बाद उपवास रखकर अखंड ज्योति प्रज्वलित की। विधि-विधान से पूजा कर मंदिरों में मां शैलपुत्री का जलाभिषेक किया। मांडा खास पहाड़ी पर स्थित सिद्ध पीठ माँ मांडवी देवी के मंदिर,व मेंढुली मैया के मंदिर तथा चौराहे पर स्थित कालीं मैया के मंदिर में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की कतारें लगी नजर आईं।हाथों में पूजा की थाल सजाकर और जल का पात्र लेकर महिला-पुरुष मंदिर पहुंचे। माता रानी की प्रतिमा पर जलाभिषेक व पूजा कर आरती उतारी। पूजा-अर्चना कर माता से कामनाएं मांगी। चारों ओर पूजा सामग्री, धूप आदि की सुगंध महक रही थी। घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment