(प्रयागराज)निखिल अध्यक्ष, अनिमेष बने महामंत्री

  • 03-Apr-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस )। निखिल मलंग को प्रयागराज सिंधी यूथ एसोसिएशन (पीएसयूए) का अध्यक्ष और अनिमेष लखमानी को महामंत्री चुना गया है। सिंधी समाज के विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक एवं खेल की प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सिंधी धर्मशाला लूकरगंज में बुधवार को हुई बैठक में रिशी केसवानी (चेयरमैन), निखिल मलंग (अध्यक्ष), मनोज बसंतानी व हिमांशु अंदानी (उपाध्यक्ष), अनिमेष लखमानी (महामंत्री), तुषार आहूजा (कोषाध्यक्ष), प्रतीक ऐलानी (सहमंत्री), शैलेंद्र वाटवानी (संगठन मंत्री) और सनी केवलानी को मीडिया प्रभारी चुना गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य डीपी मदनानी, रमेश अंदानी, राणा चावला एवं विजय पुर्सवानी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment