(प्रयागराज)निगाहे बली में वो तासीर देखी, बदलते हजारों की तकदीर देखी
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 5 अक्टूबर (आरएनएस ) वारसी कमेटी की तरफ से कमेटी के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ वारसी (दरगाह व मस्जिद मुतवल्ली) ने 19वीं शरीफ के दत्तरखान के मौके पर दरगाह हजरत सैय्यद रौशन अली शाह (20अ0) के मकाम पर हजरत पीराने पौर दस्तगीर रौशन जमीर हजरत सरकार गौस-ए-आजम (20अ0) का सालाना दस्तरखान पेश किया गया। जिसमें कमेटी के पदाधिकारीगण व सदस्यगण और अन्य लोगों के साथ अकीदतमंदों ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर शिरकत किया।तमाम अहलेबैत व पंजतन पाक गुलामाने कादरी, वारसी सभी चाहने वाले मानने वाले मोहब्बत रखने वाले शामिल रहे और इस प्रोग्राम में सभी जाति धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया और सभी लोगों ने मिलकर या गौस हक गौस का नारा बुलन्द किया और इस 11वीं शरीफ के दस्तरखान सरकार गौर-ए-आजम के इस प्रोग्राम में नातख्वानी का सिलसिला जारी रहा। शामिल सभी लोगों को अध्यक्ष ने मुबारकबाद देते हुए शुक्रिया अदा किया। वारसी कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगणों को इस प्रोग्राम को सफल बनाने एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रोग्राम नजर- ए- गौस- ए- आजम (20अ0) की 11वीं शरीफ के दस्तरखान में मुल्क के लिए अमन चौन शानित और एकता बनाये रखने की दुआयें की गयीं। हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाई एवं अन्य धर्म के लोग इस नजर-ए-गीस-ए-आजम (स0अ0) दस्तरखान में शामिलेहाल रहे। पूजा में सभी लोगों ने मन की मुरादें गांगी और एकता की मिसाल कायम की।इस मौके पर वारसी कमेटी के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण इस्लाम उल्ला वारसी, अरुण कुमार कुशवाहा, इक्बाल अहमद वारसी, संगम मिश्रा वारसी, गुलाम निजामउद्दीन पारसी (अयान) युक्वाल सिंह वारसी, मोहम्मद नसीम वारसी, राधा कनौजिया वारसी, गौसिया हबीबी, अनीता साहू वारसी (ममता) अनीसा बेगम वारसी, अनामिका शर्मा वारसी, इनिशा फात्मा वारसी मोहम्मद निजामउद्दीन वारती (शेक) शनिपाल वारसी, अफसार अहमद वारसी (पप्पू), अमित कुमार वारसी (एडवोकेट) शेष कुर जायस वारसी, मोहम्मद आसिफ वारसी (सोनू) बृजेश केशरवानी वारसी एडवोकेट, भो0 इम्तियाज आलम, सगीर की अनवर ताज, अभिषेक केसरवानी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...