(प्रयागराज)निष्कर्ष ने सावित्री देवी क्लब को सीरीज में दिलाई बराबरी
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस ) निष्कर्ष कुशवाहा के हरफनमौला खेल (73 रन नाबाद, 50 गेंद, छह चौके, चार छक्के, एवं 5-0-28-3) के दम पर सावित्री देवी क्लब ने किशोरी लाल क्लब को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।किशोरी लाल पीजी कॉलेज नैनी मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 29.1 ओवर में 168 रन (युवराज 21, रूद्र राज 18, शिवराज 15, हर्षित सिंह 3/21, निष्कर्ष कुशवाहा 3/28, रूद्र यादव 2/21) बनाए।जवाब में सावित्री देवी क्लब ने 27.3 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन (निष्कर्ष कुशवाहा 73 नाबाद, उत्कर्ष पाल व आनंद निषाद 18-18, रजत चौरसिया 12, युवराज सिंह 2/19, आरुष सिंह, अंश, रुद्राक्ष सिंह व आदित्य एक-एक) विकेट बना लिए। निष्कर्ष कुशवाहा को क्रिकेट कोच विवेक गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...