(प्रयागराज)नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने जीता कांस्य पदक

  • 29-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस)। सुल्तानपुर में 28 सितम्बर को खेले गए एक दिनी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की टीम ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार सुल्तानपुर के पंत जिला स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता के अपने प्रथम मैच (प्री क्वार्टर फ़ाइनल) में नॉर्दन अकादमी ने स्पोट्र्स स्टेडियम प्रतापगढ़ को दो गोल से हराया। रोहित ने दोनों गोल किया।क्वार्टर फ़ाइनल में नॉर्दन अकादमी ने अवध मुटिनीर्स अखबरपुर को एक गोल से हराकर सेनीफाईनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से कुमार अंश ने अलोक प्रजापति के पास पर गोल किया। सेमीफाइनल मैच में नॉर्दन अकादमी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में एज़टेक फुटबॉल क्लब सुल्तानपुर से सडन डेथ में 4-5 से हारकर कांस्य पदक जीता फुल टाइम में स्कोर 0-0 था। इसके बाद टाइब्रेकर में स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा। हार जीत का फैसला लेने के लिए आयोजकों को सडन डेथ का सहारा लेना पड़ा जिसमे नॉर्दन अकादमी 4-5 से हार गयी। नॉर्दन अकादमी की ओर से हर्षित, रोहित, कुमार अंश, निशांत ने गोल किया।नॉर्दन अकादमी के खिलड़ाइयो में हर्षित ओझा (कप्तान), अनिकेत मौर्या, श्लोक सिंह, विभूद्ध शर्मा, सृजन सिंह, कुमार अंश, मो0 शादाब, निशांत मिश्रा, उत्कर्ष गुप्ता, जयनाथ, सार्थक, राहुल चांदना, आदित्य राज, अलोक प्रजापति, रोहित पांडेय, विशेष गौतम, आयुश शामिल रहे। टीम के सहायक प्रशिक्षक राहुल वर्मा और मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment