(प्रयागराज)नौवी यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में प्रयागराज का रहा दबदबा
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन बाल मित्र स्कूल एंड कॉलेज प्रीतम नगर धूमनगंज में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज वाराणसी ,चंदौली, कानपुर कौशांबी सहित 9 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रथम स्थान पर प्रयागराज को 58 गोल्ड के साथ टीम चैंपियन रही। दूसरे स्थान पर आजमगढ़ को 15 गोल्ड मिला। तीसरे स्थान पर चंदौली को 11 गोल्ड मिला। 15 से 20 वर्ग भर में श्रीजा श्री को गोल्ड मेडल मिला। आद्या राय 30 से 35 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल मिला। आराध्या राय 25 से 30 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। आस्था गायकवाड को 35 से 40 वर्ग में गोल्ड मेडल मिला। विभा पटेल 45 से 50 वर्ग भर में गोल्ड मेडल मिला। ब्लैक बेल्ट में सिद्धि मिश्रा को 45 से 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल मिला। इस प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी आर.डी.यादव एवं सहायक रेफरी चंदौली से शमशेर अहमद एवं रितेश वर्मा थे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अर्पण यादव प्रबंधन बल मित्र स्कूल एंड कॉलेज ने प्रतिभागियों को मेडल दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का संचालन बीबी गुरु एवं पूनम टंडन ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...