(प्रयागराज)नौ वर्षीय बालक ने 19 मिनट में तैरकर पार की यमुना नदी

  • 17-Jun-25 12:00 AM

प्रयागराज। नवजीवन तैराकी क्लब के तत्वाधान में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रशिक्षण शिविर में बालक, बालिका, महिला एवं पुरुष तैराकी मुख्य प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद, श्रीमती कमला निषाद, तैराकी के क्षेत्र में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित, राष्ट्रीय खिलाड़ी, सृष्टि निषाद, मानस निषाद एवं पूजा कपूर के कुशल नेतृत्व में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 17.06.2025 को आईआईबीएम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नैनी का छात्र तेजस (9) पुत्र पंकज कुमार ने अपने प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद के साथ प्रात: बरगद घाट मीरापुर से चलकर सिंधु सागर घाट ककरहा घाट से 6:05 मिनट पर तैरना प्रारंभ किया। दूसरी ओर महेवा घाट 6:24 मिनट मे यमुना नदी पार कर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। ज्ञात हो कि यमुना नदी की चौड़ाई लगभग 700 मी0 व गहराई लगभग 30 फीट है। तेजस के बाबा हजारी लाल व दादी श्रीमती मुन्नी देवी व परिवार के अन्य सदस्य नाव के साथ-साथ चल रहे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment