(प्रयागराज)पत्रकार की मौत की सरकार उच्चस्तरीय जांच कराए- किशोर वाष्र्णेय
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस )। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय ने उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की मौत की तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा की निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले राजीव 18 सितंबर से लापता थे, उनका शव जोशियाड़ा झील से बरामद हुआ। यह अपने आप में गहरी साजिश बताता है। किशोर ने कहा कि भाजपा शासन में ईमानदार पत्रकारिता डर और असुरक्षा के माहौल में जी रही है। उन्होंने सरकार से पत्रकार के मौत की सीबीआई जांच अथवा हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए जाने की मांग की है। कहा कि सच्चाई लिखने वाले पत्रकार की रहस्यमयी मौत लोकतंत्र पर गहरा प्रहार है। उन्होंने पीडि़त परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा एवं परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...