(प्रयागराज)पितृ पक्ष में अमर बलिदानियों का किया तर्पण

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। पितृ विसर्जन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने ज्ञात और अज्ञात अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों और स्वयं सेवकों का तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पितृ पक्ष के समापन पर के अमावस्या के दिन ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे चौक में अमर बलिदानियों का तर्पण विधि विधान से किया गया।इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह में भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र लगाए गए तथा उन पर माल्यार्पण किया गया। समाजसेवी मोहन जी टंडन भैया ने माल्यार्पण के बाद अमर बलिदानी ननका जी से जुड़ी कोतवाली की घटना का विस्तार से चित्रण किया। मुख्य वक्ता के रूप में अमित सारस्वत ने दीप प्रज्वलन कर अपने उद्बोधन में ऐतिहासिक नीम के पेड़ के बारे में, यहां के बलिदानियो के बारे में व्यापक जानकारी दी। संघ चालक राजेंद्र मिश्रा ने सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह अविनाश ने किया। फांसी के फंदे पर लटकाए गए सभी बलिदानियो एवं स्वयंसेवकों का कार्यकर्ताओं ने श्राद्ध एवं तर्पण किया।कार्यक्रम में राम प्रकाश जायसवाल, अखिलेश ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विष्णु कुमार, दाऊ दयाल, अखिलेश, उदय, अरुण, गिरीश, किशन, योगेश्वर, अमित सोनी, दीनानाथ, दीपू अनिल, रवि किशन, सौभाग्य सहित क्षेत्र के तमाम गुड मॉर्निंग नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment