(प्रयागराज)पीएसी के जवानों ने अर्पित की गांधी जी एवं शास्त्री जी को श्रद्धांजलि

  • 03-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस) की उपस्थिति में क्वार्टर गार्द पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महापुरुषों के जीवन, सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरणा दी गई तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत आरटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पुलिस मॉडर्न स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं स्पोट्र्स ग्राउंड पर वालीबॉल, रस्साकसी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसएसएफ सहायक सेनानायक प्रेम प्रकाश यादव, सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक,सहायक सेनानायक श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा,एसएसएफ सहायक सेनानायक उमेश कुमार पाण्डेय, सैन्य सहायक राजकुमार यादव, शिविरपाल राकेश शर्मा, एसएसएफ शिविरपाल केशव चंद्र राय, निरीक्षक (गोपनीय) ओपेंद्र कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह सहित पुलिस मॉडर्न स्कूल स्टाफ, आरटीसी प्रशिक्षु एवं वाहिनी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment