(प्रयागराज)पीए युनिटी ने ली 1-0 की बढ़त

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। पीए युनिटी क्रिकेट अकादमी ने रांची स्पोट्र्स अकादमी को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की इलाहाबाद-झारखंड क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये सीरीज के पहले मैच में रांची स्पोट्र्स अकादमी ने 30.1 ओवर में 142 रन (नवाजुर्रहमान 63, अफ्फान अकील 19, फिरदौस अंसारी 13, नदीर सफीर खान 4/13, दिव्यांश 3/12) बनाये। जवाब में पीए युनिटी ने 23.4 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन (देवेश गुप्ता 34, शिवांश केसरवानी 24, ध्रुव प्रकाश सिंह 16, फिरदौस अंसारी 2/17, हिमांशु व नवार्जुरहमान एक-एक विकेट) बना लिये।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कालीदास क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के आयोजन सचिव एवं पूर्व क्रिकेटर मनीष यादव ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर परवेज़ आलम, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद अमिर, राकेश यादव, तौसीफ अहमद, मोहम्मद ज़ेब फारान, मोहम्मद अशफ़ाक़, मोहम्मद नोमान आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment