(प्रयागराज)पीए यूनिटी अकादमी ने जीती सीरीज

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। पीए यूनिटी अकादमी ने रांची स्पोट्र्स अकादमी से तीन मैचों की इलाहाबाद-झारखंड क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली। अंतिम मैच में रांची स्पोट्र्स अकादमी ने पीए युनिटी क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया।दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये तीसरे मैच में पीए यूनिटी अकादमी ने 29.2 ओवर में 141 रन (प्रेरक पाल 41, देवेश गुप्ता 27, फिरदौस अंसारी 3/07, अरमान मलिक 2/29) बनाये। जवाब में रांची स्पोट्र्स अकादमी ने 25.1 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन (अरमान मलिक 44 नाबाद, प्रथम 28, अब्बास अली 3/27) बना लिये। परवेज़ आलम, मोहम्मद रिज़वान, वजाहत महमूद ने पुरस्कार बांटे। अरमान मलिक को मैन ऑफ द मैच, अब्बास अली को बेस्ट बॉलर, दिव्यांश को बेस्ट फील्डर और नवाजुर्रहमान को बेस्ट बैटर व मैन ऑफ दि सीरीज चुना गया। इस मौके पर तौसीफ खान, आमिर अली, गुलाम मोहम्मद, सुबहान अंसारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment