(प्रयागराज)पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत

  • 03-Oct-25 12:00 AM

30 फिट ऊंचे सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिरेप्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत हो गई। गोरखपुर में तैनात 59 वर्षीय इंजीनियर संदिग्ध परिस्थितियों में फाफामऊ के निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिर गए। उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बेटा स्वीडन में है। शुक्रवार तक वह आ पाएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना कलश चौराहे के पास बने सिक्स लेन ब्रिज की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के थाना रामपुर बघेलान के तपा गांव निवासी मिथिलेश पयासी बीते 25 सालों से प्रयागराज में रह रहे थे। बुधवार को ही वह गोरखपुर से छुट्टी लेकर घर आए थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे वह टहलने निकले थे। लगभग आधे घंटे बाद सूचना मिली कि वह कलश चौराहे के पास बने सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिर गए। ब्रिज 30 फिट ऊंचा है। परिजनों ने बताया कि मिथिलेश कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें अक्सर चक्कर आता था। आशंका जताई जा रही है कि टहलते समय वह पुलिया पर बैठे और तभी अचानक चक्कर आने से नीचे गिर गए। पुलिस भी फिलहाल इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस क्या कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।ब्रिज से गिरने के बाद मिथिलेश को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर बेली चौकी इंचार्ज मनीष उपाध्याय पहुंच गए और फिर उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया। वहां करीब दो घंटे इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार कनौजिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment