(प्रयागराज)पीडीए देगा खेल प्रेमियों अत्याधुनिक इनडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

  • 23-Oct-24 12:00 AM

शीघ्र बनकर तैयार होगा 26 करोड़ की लागत से इन्डोर स्पोर्ट स्टेडियम व हेल्थ क्लबप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। संगम नगरी के लोक सेवा आयोग चौराहे के पास लगभग 26 करोड़ रु की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स व हेल्थ क्लब बन रहा है। प्रयागराज का यह पहला इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स होगा जहां एक ही छत के नीचे जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, रेसलिंग, इंडोर क्रिकेट पिच, बॉक्सिंग, स्नूकर, बिलियड्र्स, चेस, कबड्डी, आर्चरी, शूटिंग, फेंसिंग, और जिम के साथ किड्स जोन और स्टीम बाथ की सुविधा मिलेगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ अमित पाल शर्मा ने शहर में बन रहे इंडोर स्पोट्र्स कंपलेक्स का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने स्पोट्र्स कांप्लेक्स में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और रात दिन दोनों शिफ्ट में तेजी से काम करने की निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन स्पोट्र्स कंपलेक्स के सभी कार्यों में तेजी लाने को कहा ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट पूरा हो सके। इस इंडोर स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए मॉकटेल बार और ओपन कैफेटेरिया भी रहेगा। यहीं नहीं तीरंदाजी और शूटिंग खेल प्रेमियों को प्रैक्टिस के लिए पहला आर्चरी और शूटिंग रेंज मिलने जा रहा है वह भी इंडोर। शहर में बन रहे चार मंजिला इंडोर स्पोट्र्स कांप्लेक्स व हेल्थ क्लब में ग्राउंड फ्लोर पर 386 वर्ग मीटर और 153 वर्ग मीटर का दो कन्वेंशन हॉल होगा। इसी के साथ चार कमरे और एक किचन एवं पेंट्री की सुविधा दी जा रही है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के पहले तल पर मल्टीपर्पस स्पोट्र्स एक्टिविटीज होगी जिसमें जूडो ,कराटे ताइक्वांडो कोर्ट होंगे। इन सभी खेलों के कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप होंगें। इसी तरह पहले मंजिल पर रेसलिंग, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल का कोर्ट भी होगा ।बास्केटबॉल का कोर्ट 28 गुना 25 के आकार में 420 वर्ग मीटर का होगा। बास्केटबॉल कोर्ट की ऊंचाई 7 मीटर की होगी जो की इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन के अनुसार तैयार किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment