(प्रयागराज)पुनर्विकास कार्यों के चलते पैदल पुल से प्रवेश-निकासी बंद

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास के कार्यों के दृष्टिगत पैदल पुल संख्या-2 (लाइनशाह बाबा/मजार पुल) से सिविल लाइन की ओर यात्रियों का प्रवेश-निकास बन्द किया जा रहा है। इसके साथ ही इस पुल से प्लेटफार्म संख्या 09/10 को जाने वाले रास्ते को भी बन्द किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कहा गया है कि सिविल लाइन की ओर से प्लेटफार्म संख्या 04/05 से 09/10 हेतु पैदल पुल संख्या 01 का प्रयोग करें तथा प्लेटफार्म संख्या 01, 02/03, 04/05 के लिए पैदल पुल संख्या 03 एवं 04 का प्रयोग करें। इसी प्रकार सिटी साइड से प्लेटफार्म संख्या 09/10 जाने हेतु यात्री पैदल पुल संख्या 02 के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या 07/08 पर उतरने के पश्चात् पैदल पुल संख्या 01 के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या 09/10 पर पहुंच सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment