(प्रयागराज)पूर्ण सज धज के साथ निकले पत्थरचट्टी और पजावा के रामदल

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-मनमोहक विद्युत सज्जा ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध-दशहरे पर उमड़ी लोगों की भीड़प्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। विजयदशमी के अवसर पर पजावा और पथरचट्टी का रामदल पूरी भव्?यता के साथ निकला। दल में श्रीराम, सीता, लक्ष्?मण की शोभा लोगों को लुभा रही थी। इस दौरान मंगलवार की देर रात तक सड़कों पर मानो आस्?था का सैलाब उमड़ पड़ा हो। विभिन्?न मार्गों के दोनों ओर रंगीन बिजली की सजावट के बीच एक से बढ़कर एक श्रृंगार और कलात्?मक चौकियां निकलीं। वहीं मेला क्षेत्र में खाने-पीने के स्?टॉल और बच्?चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने, गुब्?बारे आदि की दुकानें भी सजी थीं। वहीं घरेलू प्रयोग की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ भी जुटी रही।विजयदशमी के अवसर पर श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी का भव्य रामदल मंगलवार की रात भव्?यता से निकला। दल की अगुवाई रामभक्त हनुमान जी ने की। दल की शुरुवात पत्थर का शिवाला खुल्दाबाद से हुई। रामदल अपने परम्परागत रास्तों से होकर गुजरा। इसमे घोड़े पर सवार राजा महाराजाओं के वेश में कई पात्र चल रहे थे। उनके पीछे कलात्मक चौकियों ने मेले में आये श्रद्धालुओं का अपने प्रदर्शन से मन मोह लिया। वहीं रास्?ते भर रामदल में श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्?मण का पूजन-अर्चन भक्?तों ने फूल-मालाओं से किया।पजावा के साथ ही विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार की रात पथरचट्टी का ऐतिहासिक रामदल भी निकला। दल के आगे परंपरागत बैंड पार्टी के साथ श्री रामलीला कमेटी का बैनर, ध्वज, हाथी घोड़े, झूमर, शहनाई बजाते कलाकार और नाचते गाते, जयकारे लगाते लोग शामिल रहे। रामदल में श्रीराम और कृष्?ण की लीलाओं से संबंधित चौकियां शामिल रहीं। जगह-जगह लोगों ने भगवान राम, लक्ष्मण की आरती की। कलात्मक चौकियों के प्रदर्शन पर रोशनी कमेटियों ने पुरस्कृत भी किया।बता दें कि शारदीय नवरात्र की पंचमी से प्रयागराज में रामदल निकालने की प्राचीन परंपरा रही है। नित्?य एक मोहल्ले में आकर्षक रोशनी के बीच रामदल निकाला जाता है। पंचमी को अल्लापुर, षष्?ठी को सिविल लाइंस, सप्?तमी को दारागंज का रामदल और मधवापुर बैरहना का रामदल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं अष्?टमी को कटरा और नवमी को पुराने शहर में पजावा का ऐतिहासिक रामदल निकाला गया। विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार की रात में श्री पथरचट्टी कमेटी और महंत हाथीराम बाबा पजावा रामलीला कमेटी का संयुक्त रामदल निकला। रात भर सड़कों पर रंगीन जगमग रोशनी के बीच कई दर्जन की संख्?या में चौकियां निकलीं। रामदल की शोभा देखने वाले हजारों की संख्?या में मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment