(प्रयागराज)पूर्व रणजी खिलाड़ी सिखाएंगे क्रिकेट के गुर
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस)। अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे उत्तर प्रदेश और रेलवे के पूर्व रणजी क्रिकेटर असलम अली शहर के नौनिहालों को क्रिकेट के गुरु सिखायेंगे।भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चक हरिवन झूंसी स्थित मैदान पर 3 से 9 अक्टूबर तक वह बच्चों को बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी की बारीकियां बतायेंगे। मिन्हाजपुर निवासी असलम अली ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 1158 रन बनाये हैं साथ ही 135 विकेट भी लिये हैं। उन्होंने 1982 में इंदौर में कीथ फ्लेचर की भ्रमणकारी इंग्लैंड के विरुद्ध मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार 48 रन की पारी खेली थी।अकादमी के कोच सचिन प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग भी दी जायेगी साथ ही क्षेत्ररक्षण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को भी बताया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी सचिन प्रकाश सिंह के मोबाइल नम्बर (9074407377) से सम्पर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...