(प्रयागराज)पूर्व विधायक विजय मिश्र की पत्नी समेत पांच पर मुकदमा

  • 04-Aug-25 12:00 AM

गैंगस्टर में कुर्क जमीन-मकान कब्जाने का आरोप प्रयागराज 4 अगस्त (आरएनएस)। हंडिया में माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्रा की गैंगस्टर में कुर्क जमीन व मकान कब्जाने के मामले में स्थानीय लेखपाल की ओर से उसकी पत्नी समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार यादव हंडिया में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। बढ़ौली क्षेत्र में मूल तैनाती के साथ ही उनके पास मौजूदा समय में सराय सिविल उर्फ खपटिहा का अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने तहरीर में बताया है कि भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ 2003 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा फूलपुर थाने में दर्ज हुआ था। इस मुकदमे के आधार पर 24 अक्तूबर 2009 में खपटिहा गांव में स्थित माफिया व उसकी पत्नी रामलली मिश्रा की 0.2970 हेक्टेयर जमीन व एक दो मंजिला मकान तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट राजीव अग्रवाल के आदेश पर गैंगस्टर में कुर्क कर दिया गया था। एसडीएम हंडिया को उक्त संपत्तियों का प्रशासक नियुक्त किया गया था।आरोप है कि जांच करने पर यह पता चला कि रामलली मिश्रा व उनके सहयोगियों सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा ने जोताई कराकर उक्त भूमि पर धान की रोपाई करा दी। मकान के दो कमरे व टिन शेड लगाकर बिंदो देवी पत्नी मनीष मिश्रा की ओर से उपभोग किया जा रहा है। तहरीर के मुताबिक कुर्कशुदा जमीन को सील कराकर ट्रैक्टर से जोताई नष्ट करा दी गई। कुर्कशुदा जमीन व मकान पर निर्माण दंडनीय अपराध है।लेखपाल की तहरीर पर हंडिया पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment