(प्रयागराज)पौधे का श्रृंगार होते हैं पुष्प- सुरेंद्र सिंह
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन की योजना अंतर्गत औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह द्वारा उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे का श्रृंगार उसका पुष्प होता है। पौधों को इस धरा पर लगाकर धरा का सिंगार किया जाता है तथा पौधे में निकलने वाले पुष्प उसे पौधे का श्रृंगार होते हैं।इसके अलावा न्यायमूर्ति द्वारा पान उत्पादन करने वाले कृषकों को सलाह दी गई की पान पत्तों के बाजार को देख कर ही उन्हीं प्रजातियां के पान की खेती करें जिनकी मांग बाजार में अधिक हो और कीमत अच्छी मिले ।तकनीकी सत्र में प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी के वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा पान बरेजा के निर्माण तथा उसमें प्रयोग होने वाले संसाधनों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि पान की फसल को लगाने से पूर्व भूमि का शोधन बोर्ड मिश्रण से करना आवश्यक है जिससे कि पान में लगने वाले रोगों से बचाव किया जा सके।डॉ सर्वेंद्र कुमार द्वारा पान की फसल से अधिक उत्पादन लेने वाले बिंदुओं पर चर्चा की गई। डॉ सर्वेंद्र कुमार द्वारा पान की फसल में ट्राइकोडर्मा के प्रयोग तथा रोग नियंत्रण की जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज के प्रतिनिधि लालजी पाल एवं मोहम्मद अयाज सिद्दीकी आदि द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वी के सिंह द्वारा किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...