(प्रयागराज)प्रदेश सरकार सपा समर्थक मुस्लिम विधायकों, नेताओं को परेशान कर रही- माता प्रसाद पाण्डेय
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने आज प्रयागराज सर्किट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायकों नेताओं तथा समर्थकों को चुन चुन कर परेशान कर रही है। नेता विरोधी दल आज नैनी जेल में बंद भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग से मिलने आये थे।उन्होंने यह भी कहा कि सपा नेता आजम खान से तो उन्हें मिलने ही नहीं दिया गया। अताउर्रहमान, इरफ़ान सोलंकी आदि नाम गिनाते हुए कहा कि इन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। भदोही में कार्यकर्ताओं को परेशान किये जाने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वयं वहां भी जायेंगे और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं देंगे।उपचुनाव को मजबूती के साथ लडऩे का दावा करते हुए कहा कि इण्डिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी। आने वाले 2027में प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया होगा।स्वागत करने वालों में प्रदेश महासचिव प्रकाश राय उफऱ् लल्लन राय, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, योगेश यादव,पूर्व प्रमुख संदीप यादव, तारिक सईद अज्जू, महबूब उस्मानी, रविन्द्र यादव, दान बहादुर मधुर, पंकज पटेल, सचिन श्रीवास्तव, महावीर यादव, रावेन्द्र मिश्रा, श्रीमती सत्यभामा मिश्रा, हरिओम शाहू, अजहर, सऊद आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...