(प्रयागराज)प्रयागराज प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना में चयनित
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सांसद उज्जवल रमण सिंह का लोकसभा में किसान हित में उच्चस्तरीय प्रस्तुति का नतीजाप्रयागराज 5 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिस प्रकार से जमुनापार कि खेती किसानी की बेसिक समस्या पथरीली जमीन, पानी का अभाव असामान्य वर्षा को लोकसभा में किसान हित में उच्च स्तरीय प्रस्तुत किया उसी का नतीजा है कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने देश के 100 जिले में लागू होने वाली प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में प्रयागराज का भी चयन किया। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के नाम पत्र भेजकर सूचित किया कि आपके लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज लोकसभा को प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना पीएम डीडीकेवाई के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण, सतत कृषि प्रथाओं को अपनाना,पंचायत और ब्लाक स्तर पर फसलोपरांत भण्डारण को बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और अल्पकालिक व दीर्घकालिक ऋण की उपलब्धता आदि हैं।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में उनके लोकसभा क्षेत्र के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी इसकी सफलता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि सरकार बहुत योजना बनाती हैं पर धरातल पर अवतरित नहीं हो पाती जैसे जल जीवन मिशन में घर घर नल में आज तक पानी नहीं आ रहे हैं अधिकतर जगह।
Related Articles
Comments
- No Comments...