(प्रयागराज)प्रयागराज मंडल बना स्वच्छ ऊर्जा का आदर्श मॉडल
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल सौर ऊर्जा के उपयोग में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है बल्कि रेल राजस्व में भी बड़ी बचत सुनिश्चित की है। वर्ष 2024-25 में सिर्फ प्रयागराज परिक्षेत्र से 20.98 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ जिससे 65.55 लाख रुपये से अधिक की बचत हुई।मंडल में 42.19 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न की और इससे 1.6 करोड़ रुपये बचाए हैं। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, मंडल कार्यालय, केंद्रीय चिकित्सालय, सूबेदारगंज स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय जैसे प्रमुख स्थलों पर कुल 1906 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं।इन सभी स्थानों पर बीते वित्तीय वर्ष में 20.98 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जो न केवल बिजली की जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि कार्बन उत्सर्जन को भी कम कर रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज मंडल की ओर से फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक लोको शेड कानपुर सहित पांच भवनों को शून्य प्लस प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रयागराज मंडल की भूमिका प्रमुख रही। -कानपुर क्षेत्र में 1200 किलोवाट सौर क्षमता से 10.80 लाख यूनिट उत्पादन, 48.28 लाख रुपये की बचत। -टूंडला क्षेत्र में 614 किलोवाट क्षमता से 4.79 लाख यूनिट बिजली और 23.46 लाख की बचत। - अलीगढ़ क्षेत्र में 236 किलोवाट क्षमता से 2.39 लाख यूनिट और 8.01 लाख की बचत। - मानिकपुर, नैनी, मिर्जापुर, इटावा, छिवकी आदि में 742 किलोवाट से 3.23 लाख यूनिट बिजली और 14.77 लाख की बचत की।
Related Articles
Comments
- No Comments...