(प्रयागराज)प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

  • 12-Oct-23 12:00 AM

1350 करोड़ की 50 नई परियोजनाओं को मिला योगी सरकार का अनुमोदनमहाकुंभ में स्वच्छता अभियान का रोड मैप तैयारप्रयागराज 12 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार संकल्पित है। सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ की तैयारियों को और गति देने के लिए 50 नई परियोजनाओं का अनुमोदन भी सरकार की तरफ से कर दिया गया है । अनुमोदन मिलने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों ने कुंभ की तैयारी तेज कर दी हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ की तैयारी को और रफ्तार देने के लिए सरकार ने ?1320 करोड़ की 50 नई परियोजनाओं का अनुमोदन कर दिया गया है। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के मुताबिक अनुमोदित परियोजनाओं में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम की 01, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 03. उ0प्र0 पावर का0लि0 की 05 लो0नि0वि0 की 03, उ0प्र0 जलनिगम की 02, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 01 तथा नगर निगम की 35 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।महाकुंभ की तैयारी में अवस्थापना के कार्यों को पूरा करना मेला प्रशासन की रणनीति का हिस्सा होता है। इसे देखते हुए अनुमोदित परियोजनाओं में अवस्थापना से जुड़े प्रोजेक्ट अधिक हैं। इसमें उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में जनपद प्रयागराज में अलोपीदेवी मंदिर से बैरहना चौराहा तक अलोपीबाग फ्लाईओवर के समानान्तर 02 लेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का अनुमोदन शामिल है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा दिये जाने एवं विभिन्न टेन्टेज आदि के कार्य भी शामिल किए गए हैं। इसमें 25000 बेड का पब्लिक एकामडेशन, 10000 लोगों की क्षमता का गंगा पण्डाल, 1000 क्षमता के 03 कन्वेंशनल हाल, 250 कैंप की क्षमता का सर्किट हाउस तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्मिलित हैं। ये सभी कार्य महाकुम्भ 2025 के वृहद स्वरूप के दृष्टिगत किये जायेंगे जिसमें लगभग 10000 संस्थाओं को 4000 हे0 में बसाये जाने का प्रस्ताव है। परियोजनाओं में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा जी0टी0 रोड से कनिहार मोड तक सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, निगम द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में अरैल रोड लोकपुर तिराहा से सोमेश्वर मंदिर तक, मिर्जापुर रोड एडीए चौराहा नैनी से मवैया तिराहे तक, पुराने यमुना पुल से महेवा गेट तक, रीवा रोड मामा भांजा तालाब चौराहे से एफसीआई रोड फ्लाईओवर तक तथा अन्य कई मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था के कार्य शामिल हैं।बाक्सकुंभ मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का रोड मैप तैयारप्रयागराज(आरएनएस)। वर्ष 2019 के कुंभ की तरह ही आगामी महाकुंभ में भी सरकार स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेगी। सरकार द्वारा स्वच्छता से जुड़े प्रस्तावों का अनुमोदन भी इसी का हिस्सा है। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं कि महाकुम्भ 2025 को ओपेन डेफिकेशन मुक्त बनाए जाने के लिए जो रोड मैप तैयार हुआ है उसमे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। मेला क्षेत्र में लगभग 1,45000 शौचालय, 25000 वेस्ट बिन्स, 120 टिपर, 40 कौम्पक्टर, लगभग 15000 स्वच्छता कर्मी तथा 1800 सैनिटेशन वालेंटियर्स की व्यवस्था की जाएगी। मेला क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु तकनीकी सहायता लेते हुए आईसीटी बेस्ड मानिटरिंग प्रणाली की भी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। मेला प्राधिकरण कार्यालय भवन का विस्तार एवं मरम्मत के कार्य भी इसी में शामिल हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment