(प्रयागराज)प्रयागराज में पर्यटकों के लिए बनेगी टैंट सिटी

  • 21-Oct-24 12:00 AM

स्लीपिंग पॉड भी होंगे तैयारप्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकुम्भ-2025 के लिए प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी तैयार हो रही है। साथ ही टेंट सिटी परिसर में स्लीपिंग पॉड भी बनाने पर मंथन हो रहा है। प्रयागराज जंक्शन की तरह 400 स्लीपिंग पॉड बनाने पर पर्यटन विभाग विचार कर रहा है। मेला के दौरान स्लीपिंग पॉड का संचालन ट्रिपल पी मॉडल पर होगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि परेड में परंपरागत टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। दो हजार की टेंट सिटी में अभी तक 1600 की बुकिंग हो चुकी है।400 स्लीपिंग पॉड निर्मण के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है। स्लीपिंग पॉड बनाने के लिए एजेंसियों के प्रस्ताव भी आए हैं। झूंसी में प्रस्तावित टेंट सिटी में भी स्लीपिंग पॉड बनाने की योजना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अनुसार स्लीपिंग पॉड आधुनिक सुविधाओं वाला कैप्शूल है। पॉड में यात्री के आराम से सोने के साथ ही अपने आवश्यक कार्यों को भी पूरा करने की सुविधाएं होंगी। पूरी तरह वातानुकूलित इन पॉड में चार्जिंग और पेयजल की सुविधा भी रहेगी।बाक्सश्रद्धालुओं के लिए अंतरराज्यीय बसों का किया जाएगा संचालन




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment