(प्रयागराज)प्रयागराज से संगठन की शपथ ग्रहण की शुरूआत शुभ संकेत : प्रमोद गोस्वामी
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
एनयूजे आई प्रयागराज जिला इकाई पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्नसंगठन ने पत्रकार तथा अखबार हित मे अग्रणी भूमिका निभाया है और निभाते रहेगें: संतोष भगवन प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। सिविल लाइन स्थित सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला इकाई के पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना (पूर्व सूचना आयुक्त ) ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी (पी टी आई के पूर्व स्टेट हेड) रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के महामंत्री संतोष भगवन तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान रहे। संचालन जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव ने किया।प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक पवन दिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पान्डेय, उपाध्यक्ष सुशील चौधरी, महामंत्री अमरदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष देवेद्रं त्रिपाठी, धीरज सोनी मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन के शपथ ग्रहण की शुरूआत प्रयागराज से की है। यह सौभाग्य के साथ साथ शुभ संकेत है। पत्रकार समस्याओ को संगठन ने सदैव आवाज उठाई है। वही अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि अखबार तथा पत्रकारो के समस्याओ को सदैव उठाया है। पत्रकार तथा अखबार के हितो की रक्षा करना ही हमारा उदेश्य है। हम तब तक संघर्ष करते है जबतक समस्या हल न हो जाए। रेलवे बोर्ड के नयी विज्ञापन नीति के सम्बंध मे सारी स्थिती की जानकारी देकर केद्रीय नेतृत्व से इस नीति को वापसी के लिए पहल किया जाएगा।प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन ने संगठन के उदेश्यो तथा कायोके पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संगठन अखबार तथा पत्रकार हितो के लिए जहाँ जरूरत होगी वहाँ ज्ञापन देगा, धरना देगा, प्रदर्शन करेगा परन्तु अखबार तथा पत्रकार हितो के रक्षा करने मे अग्रणी भूमिका निभाया है और निभाता रहेगा।जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा की संगठन बगैर भेद भाव के साथ सभी पत्रकारो के हितो की रक्षा के लिए सजग रहेगा। साथ ही रेलवे बोर्ड के नयी विज्ञापन नीति के वापसी तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।समारोह मे परवेज आलम, देवेद्रं त्रिपाठी, दूधनाथ पान्डेय, अमरदीप चौधरी सुशील चौधरी, धीरज सोनी, इरफान अली, मो. आलम, रोहित, रंजीत निषाद, राजीव मिश्रा, मनीष दिवेदी, राजीव सिंह, अरबिंद पान्डेय, शोभित वर्मा मृतुजंय सिंह, विनय श्रीवास्तव, राहुल सिंह, मनीष मिश्रा, ऋषभ नारायण पान्डेय, संतोष कुमार सिंह, पंकज साहू आदि ने सहभागिता की।
Related Articles
Comments
- No Comments...