(प्रयागराज)प्रशिक्षुओं ने जानी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बारीकियां
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापनप्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी झूंसी के मैदान पर सात दिनों तक चले विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। शिविर में उत्तर प्रदेश और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय में इंगलैण्ड और न्यूजीलैण्ड जैसी टीमों के विरुद्ध खेल चुके असलम अली प्रशिक्षुओं को बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण की बारीकियां बताईं।इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब के कोच सचिन प्रकाश सिंह ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक खिलाडिय़ों ने सात दिनों में बल्लेबाजी के सभी शॉट्स को सही तरीके से खेलने की कला जानी तो गेंदबाजों ने अपने एक्शन, गति और विविधता पर जानकारी हासिल की। शिविर में क्षेत्ररक्षण का भी प्रशिक्षण दिया गया।झूंसी क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुए इस शिविर में असलम अली ने नौनिहालों के बीच अपने क्रिकेट के अन्य अनुभव को भी साझा किया। समापन पर आयोजक सचिन प्रकाश सिंह ने असलम अली को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन एवं प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...