(प्रयागराज)प्रस्तुतिपरक प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन 25 अक्टूबर से

  • 20-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिए यमुनापार की तहसील बारा के विकासखंड शंकरगढ़ स्थित ग्रामसभा ओठगी तरहार में प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक, सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी रंगनिर्देशक आईपी रामबृज के निर्देशन में एक पच्चीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बाल रंग कार्यशाला में बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिए नृत्य , नाटक व गायन की विधा में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में दर्जनों नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुतियां तैयार की जाएगी। यमुनापार की तहसील बारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं से इच्छुक बालक, बालिकाएं जो इस प्रस्तुतिपरक प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला में प्रतिभाग करना चाहते हैं वो आगामी 21 से 25 अक्टूबर तक ओठगी के गंगादीन मास्टर से आवेदन फॉर्म लेकर प्रतिभाग कर सकते हैं। इस कार्यशाला से तैयार नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुतियां आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर आयोजित संविधान मेला व संविधान महोत्सव 2024 में की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment