(प्रयागराज)प्रियांश के दम पर रेड हाउस बना चैंपियन्य
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-लक्ष्य के बहुमुखी खेल से गोल्ड हाउस विजयीप्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। रेड हाउस की टीम सेंट जोसेफ कॉलेज की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियन बनी। गोल्ड दूसरे, ग्रीन तीसरे और ब्लू हाउस चौथे स्थान पर रहा। रेड ने अंतिम लीग मैच में प्रियांश गुप्ता के बहुमुखी खेल (55 रन एवं दो विकेट) के दम पर ब्लू हाउस को 58 रन से हराया।सेंट जोसेफ कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में रेड हाउस ने 15 ओवर में 150 रन (प्रियांश गुप्ता 55 नाबाद, राघव शुक्ल 27, शिखर पांडेंय 24, ऐश्वर्य यादव 22, सिद्धार्थ अग्रवाल 2/19) बनाकर ब्लू हाउस को 15 ओवर में 98 रन (अंश सिंह 32, प्रांजल अग्रवाल 31, वैभव पांडेय 2/14, प्रियांश गुप्ता 2/20) पर समेट दिया।इससे पूर्व हुए मैच में गोल्ड हाउस ने लक्ष्य द्विवेदी के हरफनमौला खेल (84 नाबाद, 46 गेदं, 10 चौके, तीन छक्के एवं दो विकेट) की मदद से ग्रीन हाउस को सात विकेट से हराया। ग्रीन ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन (आर्यन बनर्जी 64, मो. उमर 43 नाबाद, लक्ष्य द्विवेदी 2/32) बनाये। जवाब में गोल्ड हाउस ने 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन (लक्ष्य द्विवेदी 84 नाबाद, तेजस वर्मा 30, आर्यन बनर्जी व अर्जुन यादव एक-एक विकेट) बना लिये। आर्यन बनर्जी को बेस्ट बैटर, प्रियांश गुप्ता को बेस्ट बॉलर और लक्ष्य द्विवेदी को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...