(प्रयागराज)प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने घर में की लूट
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने 18 लाख के गहने लूटे, 20 साल के प्रेमी के साथ गिरफ्तारप्रयागराज 26 सितंबर (आरएनएस)। फूलपुर थाना क्षेत्र में बीती 21 सितंबर की रात 18 लाख की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की सूचना देने वाली ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने अपने 20 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर ही यह पूरा ड्रामा रचा था। गहने घर में ही छिपा दिए और फिर पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि महिला ने लूट की झूठी कहानी रचने से पहले 16 तोला गहना घर में ही बक्से में छिपा दिए थे। पुलिस ने गहने बरामद कर लिए। घटना फूलपुर थाने के वीरकाजी गांव की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरकाजी गांव निवासी मोहम्मद शाहिद ट्रांसपोर्टर हैं। वह कानपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी आफरीन गांव में दो बेटियों (13 और 7 वर्ष) संग रहती है। 21 सितंबर की रात आफरीन ने पुलिस को सूचना दी थी कि घर में नकाबपोश घुस आए, चाकू की नोंक पर बेटियों को धमकाया और 18 लाख के गहने व 6 हजार रुपए लूट ले गए।पुलिस को सूचना मिली कि दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की ज्वैलरी लूट ली। पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी और मुकदमा दर्ज कर उसने जांच भी शुरू कर दिया था।पुलिस ने जैसे-जैसे सर्विलांस फुटेज और अन्य माध्यमों से पड़ताल की गई, रहस्य धीरे-धीरे सामने आने लगा। जांच में पता चला कि यह पूरी लूट की वारदात फर्जी थी, चौंकाने वाली बात यह थी कि शिकायतकर्ता आफरीन फातिमा ही लूट की मास्टरमाइंड निकली। उसने अपने प्रेमी शाहनवाज के साथ मिलकर यह झूठी कहानी रची थी। घर में जबरन घुसने के कोई सबूत नहीं मिले, आफरीन को कोई चोट भी नहीं थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...