(प्रयागराज)प्रेमी युगल के आगे झुके कर्जन परिजन कराई शादी

  • 09-Oct-24 12:00 AM

थाने में हुई पंचायत के बाद मंदिर में युवक-युवती ने पहनाई वरमाला प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। एक युवक और युवती ने अपनी मोहब्बत के लिए सबको झुकने पर मजबूर कर दिया। लव मैरिज करने के लिए दोनों घर से निकल पड़े तो मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में पंचायत हुई। लड़की पक्ष वाले विरोध जताते रहे लेकिन युवती ने सबके सामने कह दिया कि वह बालिग है शादी करेगी तो अपने प्रेमी से अपनी मर्जी इसके बाद पुलिस ने उन्हें रवाना कर दिया। थाने से निकल दोनों बहरिया ब्लाक प्रांगण में स्थित शिव मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को वरमाला डाल शादी रचा ली। दोनों का प्यार देख अंत में घरवालों को भी रजामंद होना पड़ा। लड़की के घरवाले भी मान गए और वापस लौट गए।बहरिया क्षेत्र के एक ही गांव में रहने वाले हिमांशु और रश्मि चार साल से एक दूसरे के प्यार में बंधे थे। घरवाले शादी को तैयार नहीं हो रहे थे। गांव में बात फैली तो विरोध शुरू हो गया। मंगलवार को झगड़ा बढ़ा तो युवती के घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवती सीधे युवक के पास पहुंची कि उसे शादी करनी है। दोनों शादी करने निकल पड़े तो लड़की के घरवाले थाने पहुंच गए। तहरीर दिया कि हिमांशु उनकी बेटी को बहका कर ले गया है। उन्हें शादी से रोका जाए। पुलिस युवक और युवती को थाने ले गई। वहां कई घंटे पंचायत चली। युवती ने साफ किया कि वह अपनी मर्जी से शादी करने जा रही है। वह बालिग है, फैसला ले सकती है। दोनों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया। थाने से निकल दोनों ने मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहना दी।दोनों की शादी होते देख विरोध करने वाले भी चुप हो गए। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों एक ही बिरादरी के हैं। युवक अभी नौकरी नहीं करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment